लखनऊ, सितम्बर 29 -- निगोहां,संवाददाता। रायबरेली रोड पर निगोहां में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा- भतीजे की मौत हो गई। दोनों 15 दिन पहले ही गुजरात से घर आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगराम के सल्लाही खेड़ा निवासी अभिषेक कुमार (19) भतीजे धीरेन्द्र (21) के साथ निगोहां से लौट रहे थे। वह निगोहां में रायबरेली रोड पर पहुंचे थे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से चाचा-भतीजा उछलकर दूर जा गिरे। पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में दोनों घायलों को सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक और धीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निगोहां अनुज तिवारी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर क...