औरैया, दिसम्बर 4 -- नेशनल हाईवे पर गुरुवार शाम मुरथल ढाबा के पास हुए सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि उसमें बैठा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवारीजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बिचोली निवासी 20 वर्षीय अब्दुल माजिद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को वह चिरुहूली निवासी 48 वर्षीय नरेंद्र सिंह राजपूत पुत्र छेदी लाल को लेकर औरैया से नेशनल हाईवे की ओर जा रहा था। मिहौली के समीप मुरथल ढाबा के पास अचानक तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और दोनों उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। डॉक्टरों ने चालक माजिद की हालत नाजुक देखते हुए उसे जि...