कन्नौज, नवम्बर 13 -- -बीए फाइनल की परीक्षा देने जा रही थी छात्रा छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर सरायदौलत के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने परीक्षा देने जा रही छात्रा के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी अंशिका (19) पुत्री अशोक चतुर्वेदी गुरूवार सुबह मिश्रापुर गांव स्थित एक कालेज में बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने जा रही थी। जब वह सरायदौलत गांव के पास पहुंची, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसके टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची हाइवे एंबूलेंस से उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहर...