सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- चांदा, संवाददाता । स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के पूनी भीमपट्टी गांव के पास सोमवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैंया निवासी इंद्रसेन सिंह पुत्र सिद्धनाथ सिंह चांदा कोतवाली में होमगार्ड जवान के रूप में तैनात हैं। रोज की तरह सोमवार सुबह वे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। कोतवाली के समीप पहुंचते ही पीछे से आए अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक दूर जा गिरी और जवान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल इंद्रसेन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बा...