मुंगेर, जनवरी 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की देर शाम हवेली खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग के जोगनी स्थान के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रखंड के छोटकी धपरी गांव निवासी सुखदेव पासवान का 35 वर्षीय पुत्र हरिलाल पासवान अपनी साइकिल से शामपुर से अपने गांव छोटकी धपरी गांव वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिसमें साइकिल सवार हरिलाल पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...