कौशाम्बी, मई 1 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव के समीप बुधवार देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार श्रमिक की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के गोटइटा का पूरा मजरा बैरमपुर निवासी 32 वर्षीय केशन पुत्र दरबारी मजदूरी करता था। पत्नी बेलपती ने बताया कि बुधवार को वह करारी क्षेत्र में रहने वाले अपने साथी प्रभू के साथ बाइक से दावत खाने चंदीपुर गया था। शाम को लौटते वक्त जयंतीपुर के समीप पीछे से आए किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में केशन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देख आसपास रहे लोगों ने आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायल प्रभू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से मरहम-पट्टी के बा...