कन्नौज, नवम्बर 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इंदुइयागंज मोहनपुर रतनपुर गांव निवासी रामराज बाथम अपने बेटे जयवीर बाथम अपने भाई लटूरी के साथ सौरिख थाना क्षेत्र के झाबर नगला में मामा की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। जब वह जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास पेट्रोलपंप के आगे पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची हाईवे की 1033 एंबुलेंस से घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भि...