रुद्रपुर, नवम्बर 1 -- रुद्रपुर/खटीमा, हिटी। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात रुद्रपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिडकुल कर्मी की मौत हो गई, वहीं खटीमा में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की जान चली गई। 22 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र तुलाराम निवासी बेगमाबाद, बिलासपुर रामपुर यूपी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वह शुक्रवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहा था। नैनीताल हाईवे पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के पास पीछे से आए ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र को राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तल...