हरिद्वार, अगस्त 13 -- डांडी चौक पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पथरी के नसीरपुर कलां निवासी शाकिब (22) पुत्र तस्लीम स्कूटी से घर लौट रहा था। डांडी चौक के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शाकिब सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...