कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। पिता की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कानपुर देहात के रूरा निवासी 50 वर्षीय अशर्फीलाल कठेरिया किसान थे। परिवार में पत्नी गीता चार बच्चे हैं। बेटे सुमित ने बताया कि सोमवार रात पिता मौसा रजत की बेटी मुस्कान की शादी समारोह में शामिल होने मंधना की ओर जा रहे थे। तभी मंधना चौराहे पर पीछे से आ रही तेज रफतार लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अशर्फीलाल उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे। इससे उनकी मौत हो गई। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। पत्नी गीता और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं तहरीर पर रिपोर्ट...