बांदा, सितम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। ड्राइवर स्टेयिरिंग से दब गया था। इससे उसकी मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात पचोखर और बंबा के बीच हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के मजरा वर्दीपुरवा निवासी 45 वर्षीय मुकुंदलाल लोडर चलाता था। रविवार रात अतर्रा से लोडर लेकर घर लौट रहा था। तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। मुकुंदलाल स्टेरिंग में फंस गया। हादसे को देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आगे का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। जीवित होने की संभावना में उसे सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे अमित लोधी ने बताया कि पिता लोडर चलाते थे। इसके अलावा किसानी करते थे। मृतक अपने पत्नी के अलावा एक बेट...