रामपुर, जुलाई 29 -- मिलक। सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसा सोमवार को सुबह नेशन हाइवे स्थित क्षेत्र के ग्राम धनेली पूर्वी पर हुआ।गांव निवासी 22 वर्षीय अमित कश्यप अपने मकान में निर्माण कार्य करा रहे थे। जिसको लेकर वह हाईवे पार कर सामान लाने के लिए सवारी लेने गए थे। लौटते समय सड़क पार करते समय तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची जिसके बाद परिजन रिक्शे से शव को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिय...