बिजनौर, सितम्बर 14 -- बिजनौर मार्ग पर गांव खजूरी के पास शनिवार दोपहर रोडवेज बस की चपेट में आकर वृ़द्ध समेत दो की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे बाइक पर सवार तीन युवक नूरपुर की ओर से आ रहे थे, जबकि एक वृद्ध सड़क को पार कर रहे थे। इस बीच नूरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बस ने बाइक व वृद्ध को टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर से बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान रोहन जाटव (24 वर्ष) पुत्र मुकेश उर्फ काले निवासी गांव पिलाना थाना हीमपुरदीपा के रूप में हुई। जबकि पीछे बैठे साजन ...