दुमका, जुलाई 22 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव में एक युवक ने अपने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। 18 वर्षीय युवक शिवलाल पुजहर की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी। वह अपने ससुराल में आया था। मृतक शिवलाल पुजहर मसलिया थाना क्षेत्र के चापड़खतापेड़ गांव का रहने वाला था। 15 दिन पूर्व एक रॉन्ग नंबर के जरिए उसकी बातचीत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना गांव की रहने वाली युवती मुखीदी के साथ हुआ था। बातचीत में पता चला कि दोनों स्वजातीय है और आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आते है। एक सप्ताह में ही दोनों का प्रेम विवाह परवान पर चढ़ गया। शिवलाल अपने गांव से अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आ गया। आने के दूसरे दिन ही उसने अपने समाज के रीति रिवाज से उक्त युवती के साथ शादी कर ली और ससुराल में ही रहने लगा। शादी ...