बागेश्वर, सितम्बर 25 -- बागेश्वर। बुधवार की देर रात बागेश्वर-ताकुला हाईवे पर त्युनरा के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार मैक्स ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो कार, एक वेन और एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। दरअसल, इन दिनों नगर में रामलीला और दुर्गा पूजा के कार्यक्रम चल रहे हैं, जिस कारण लोग देर रात तक घर लौटते हैं। यदि यह दुर्घटना कुछ समय पहले हुई होती तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...