नोएडा, जुलाई 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार में कार मोड़ने का विरोध करने पर तीन दोस्तों के साथ मारपीट की गई। पीड़ितों ने 10 से अधिक युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के गढ़ी समस्तीपुर गांव के रहने वाले सौरभ ने पुलिस से शिकायत की। सौरभ ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह अपने दोस्त रितिक और विकास के साथ कार में सवार होकर सूरजपुर से भंगेल जा रहे थे। जब वह सुत्याना पार्क के समीप पहुंचे तो एक चालक ने तेज रफ्तार में उनके सामने से कार को मोड़ दिया। सौरभ ने इसका विरोध किया तो चालक ने अपने साथियों को बुलवाकर तीनों दोस्तों को बुरी तरह पीटा। उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। पीड़ित दोस्तों का आरोप है कि 10 से अधिक लोगों ने उनके साथ मारप...