नोएडा, अक्टूबर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर की केंद्रीय विहार सोसाइटी में तेज रफ्तार में कार निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। पैर में गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विहार सोसाइटी के अंदर रविवार की रात दो छात्र तरुण और फराज अपनी कार के पास खड़े होकर बात कर रहे थे। इस बीच एक तेज रफ्तार कार उनके बराबर से निकली। इस दौरान तरुण ने कार में हाथ मार दिया और तेज रफ्तार में कार निकालने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। किसी ने फायरिंग कर दी। छात्र आशीष के पैर में एक गोली जा लगी। पुलिस का कहना है कि छात्र को पै...