मेरठ, जून 18 -- गंगनागर। रक्षापुरम कॉलोनी में नशे में धुत एक युवक ने हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए जमकर उत्पात मचाया। युवक ने एमडीए वीसी आवास के गेट में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। रक्षापुरम डिवाइडर रोड पर मंगलवार शाम नशे में धुत एक युवक हूटर बजाकर तेज गति में कार दौड़ा रहा था। उसने एमडीए वीसी आवास की तरफ कार मोडते हुए पेड़ व साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर एमडीए वीसी आवास के गेट के पिलर से जा टकराई। मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। युवक कार छोड़कर फरार हो गया। कार पर प्रदेश महासचिव युवा भारतीय किसान यूनियन लिखा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक नशे में था। बताया गया है कि कार में बीयर की बोतल रखी हुई थी। उधर, हादसे की जानकारी लगते ही फैंटम पुलिसकर्मी मौ...