नोएडा, अप्रैल 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अजनारा होम्स सोसाइटी में गुरुवार रात तेज रफ्तार में कार चलाने से टोकने पर चालक और उसके साथियों ने दंपति को पीटा। आरोपियों ने उनकी बेटी और पड़ोसी से भी मारपीट की। बिसरख पुलिस ने केस दर्ज कर शांति भंग की धाराओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में मनीष त्रिपाठी परिवार के साथ रहते हैं। मनीष ने बताया कि वह गुरुवार की रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद टहलने के लिए सोसाइटी से बाहर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक चालक तेजी से कार को सोसाइटी के अंदर ला रहा था। इस दौरान वह बाल-बाल बचे। मनीष त्रिपाठी ने चालक को टोका तो वह आगबबूला हो गया और उसने गाली-गालौज कर मनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर अपने फ्लैट तक पहुंचे। इसके बाद वह आरो...