जमुई, मई 20 -- बरहट । निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के एन एच 333 मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के खादीग्राम चौक पर सोमवार की दोपहर एक युवती को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार मिनी क्त्रेन ने ठोकर मार दिया जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती की पहचान थाना क्षेत्र के खादीग्राम चौक निवासी सुरती कुमारी( 14) पिता लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए जमुई अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मिनी क्रेन संख्या बीआर 11 जीडी 7317 मलयपुर की ओर से लक्ष्मीपुर की ओर जा रही थी। जबकि लड़की उसी समय सड़क पार कर रही थी।मिनी क्त्रेन की गति इतनी तेज थी कि वह ब्रेक लेते लेते लड़की को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बा...