बेगुसराय, मई 29 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोगलसराय गांव में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर का डाला अनियंत्रित होकर पलट जाने और पलटे डाले के नीचे दब जाने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जख्मी की पहचान गांव निवासी सरजू पासवान के करीब 60 वर्षीय पुत्र जयकांत पासवान व भज्जू तांती के करीब 45 वर्षीय पुत्र अनिल तांती के रूप में की गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जख्मी दोनों व्यक्ति सड़क के किनारे पेड़ की छांव का ओट लिये बैठे थे। इसी क्रम में पंचवीर बाजार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर का डाला अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क के किनारे बैठे दोनों व्यक्ति को जब तक कुछ समझ आता दोनों डाले की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा होते ही मौके पर आसपास मौ...