हजारीबाग, मई 10 -- बरही, प्रतिनिधि। जीटी रोड पर पांडेबारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जगदीशपुर चौपारण के बाइक सवार सनोज यादव उम्र 28 वर्ष पिता तिलक यादव गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरही अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। सनोज यादव बाइक से अपने घर जगदीशपुर से सिंघरावां जा रहे थे इसी बीच बोलेरो ने चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...