बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत हादसे में दो अन्य घायल, एक ही बाइक पर तीन युवक थे सवार बिहटा-सरमेरा मार्ग पर बिंद के अल्लीपुर के पास हुआ हादसा फोटो बिंद : बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराते घायल लोग। बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात अल्लीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलोरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि, दो की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। मृतक नूरसराय के चंडासी निवासी किशोर यादव के 22 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार था। जबकि, घायल में सरमेरा थाना क्षेत्र के ललन कुमार यादव के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार व दिल्ली के दयालपुर थाना के नेहरू...