गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार से आई एक बोलेरो कैंपस में घुसते ही अनियंत्रित हो गई और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को रौंदना शुरू कर दिया। वहां खड़े दो लोगों ने भागकर जान बचाई जबकि देखते ही देखते करीब 16 बाइक और स्कूटी बोलेरो की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका स्थित 3 नंबर गेट की है, जहां अस्पताल संचालित होता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर 1:18 बजे बोलेरो यूपी-53-बीएल-9222 तेजी से हॉस्पिटल में दाखिल हुई और सीधे स्टाफ पार्किंग की ओर बढ़ गई। किसी के समझ में आने से पहले गाड़‍ियों को रौंदती चली गई। हादसे से अस्पताल कैंपस में भगदड़ मच गई। कर्मचारी और मरीज भौचक्के रह गए। हॉस्पिटल स्टाफ ने तुरं...