रुद्रपुर, अगस्त 3 -- रुद्रपुर। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गुरमीत सिंह निवासी नवाबगंज रामपुर ने कोतवाली रुद्रपुर में दी तहरीर में बताया कि उनका भतीजा भवदीप सिंह जो एचडीवी फाइनेंस सर्विस विशाल मेगामार्ट में क्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत है। 30 जुलाई की रात अपनी ड्यूटी के बाद नई खरीदी बाइक से घर लौट रहे थे। आरआईटी कॉलेज के पास पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही बोलेरो पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बोलेरो चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। भवदीप को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि युवक के चाचा गुरमीत की तहरीर पर बोलेरो ...