पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पूरनपुर। सगाई समारोह से वापस आ रहे लोगों की गाडी अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे एक पेड से टकरा गई। गनीमत रही कि गाडी में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। क्षेत्र के गांव मुरादपुर गांव निवासी रामकरन शर्मा की पुत्री का सगाई समारोह था। पीलीभीत के मेंदना गांव के लोग सगाई समारोह में शामिल होने मुरादपुर आ रहे थे। तभी रास्ते में कुर्रेया खुर्द कलां जंगल के पास मोड़ पर बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें गाड़ी में सवार लोगों को चोटे आई है। बोलोरो गाड़ी भी टक्कर लगने से पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में वाहन पर सवार लोगों को हल्की चोटे आई हैं। सभी ठीक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...