जमुई, जून 10 -- जमुई । निज संवाददाता जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसोदिया पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खडे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर द्वारा दोनों का इलाज किया गया। घायलों की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी इंद्रदेव यादव और उसके चचेरे भाई राजकुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि किसी काम से बाइक पर सवार होकर दोनो घर से निकले थे लेकिन कहाँ जा रहे थे इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से सिसोदिया पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से अनियंत्रित बाइक टकराकर द...