गाजीपुर, मई 31 -- गाजीपुर (जमानियां)। तेज रफ्तार बाइक सवार शुक्रवार की देर रात को महिला महाविद्यालय हेतिमपुर के सामने मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो गया। गंभीर रुप से घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली के कसेरा पोखरा निवासी 30 वर्षीय संतोष बिंद पुत्र रामजी बिन्द देर रात्रि को मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। जैसे ही महिला महाविद्यालय हेतिमपुर के सामने पहुंचा एकाएक अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल के साथ गिर गया। गिर जाने से सिर में गंभीर चोट लगी। हालत गंभीर होने के कारण उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...