बांका, मई 17 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा-घोघा एस एच 84 मुख्य मार्ग पर सर्वोदय होटल के समीप गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे धोरैया थाना क्षेत्र के बंदरचुहा गांव निवासी पिंटू कापरी (22 वर्ष ), पिता मनोज कापरी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा कहलगाँव थाना क्षेत्र के लदमा निवासी राहुल कुमार, धोरैया थाना क्षेत्र के बिरनियां निवासी सूरज कुमार एवं इसी थाना क्षेत्र के उच्चडीहा निवासी सन्नी कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। इस घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा थाना के एसआई सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्व...