गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र स्थित लोनी गाजियाबाद रोड पर निजी स्कूल के सामने 19 जुलाई सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार ने अधेड़ को टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक बाइक समेत फरार हो गया। घायल का उपचार दिल्ली के अस्पताल में जारी है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र निवासी विमल कुमार के ससुर पवन कुमार को 19 जुलाई सुबह सात बजे टीला शहबाजपुर गांव के पास पीछे से तेज गति में आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के समय वह पैदल निजी स्कूल के सामने से जा रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद चालक बाइक समेत फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजन को सूचना देकर अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन ने घायल को ओखला स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया हैं।...