मिर्जापुर, जून 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बैधा गांव में शनिवार की शाम नौ बजे के करीब अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक व युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हलिया पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी 24 वर्षीय दूधनाथ अपने साथी हीरालाल के साथ बाजार से अपने घर जा रहा था। जैसे ही बैधा गांव के पास पहुंचा तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े बैधा गांव निवासी 25 वर्षीय खलीलुद्दीन से टकरा गई। घटना में बाइक चालक दूधनाथ और खलीलुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक पर पीछे बैठे हीरालाल को सामान्य चोटें आईं हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस चालक घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...