उरई, नवम्बर 22 -- कोंच। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में शुक्रवार रात एक सड़क हादसा हो गया। गांव के बाहर सड़क किनारे सुबह से खड़े 22 चक्का ट्रक में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पीछे से जा घुसी। ट्रक में सरिया लदा हुआ था, जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर डाली। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक की पहचान रामू कुशवाहा 28 वर्ष निवासी ग्राम अंडा के रूप में हुई है। वह पेशे से पानी बोर मिस्त्री है और कोंच से अपने गांव अंडा लौट रहा था। जैसे ही वह ट्रक के पास पहुंचा, सड़क पर खड़े ट्रक का अचानक अंदाजा न लग पाने के कारण उसकी मोटरसाइकिल सीधे पीछे से ट्रक में घुस गई। ग्रामीणों के अनुसार यह 22 चक्का ट्रक ग्राम अंडा के पास बन रहे कोल्ड स्टोर के लिए सरिया लेक...