उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे ने तीन घरों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। लोन नदी पुल पर बने अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक लोहे के संकेतक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संकेतक उखड़कर दूर जा गिरा और बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बिना हेलमेट और तेज रफ्तार इस हादसे में तीनों की जान चली गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा। बीघापुर थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव निवासी 31 वर्षीय अनुराग पाल पुत्र रमेश कुमार, बैशनखेड़ा गांव निवासी उसका ममेरा भाई 26 वर्षीय राहुल पुत्र काली प्रसाद तथा पुरवा थाना क्षेत्र के तौरा गांव निवासी दोस्त 25 वर्षीय सौरभ पुत्र संतोष गौतम शुक्रवार रात बाइक से बाजीखेड़ा गांव से पुरवा होते हुए लखनऊ ...