कोडरमा, जनवरी 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कोशडिहरा, मरकच्चो निवासी 30 वर्षीय भागीरथ यादव, पिता जागेश्वर यादव, अपनी पत्नी के साथ झुमरी तिलैया जा रहे थे। इसी दौरान पाण्डेयडीह के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर में भागीरथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में उनकी पत्नी को हल्की चोटें आई हैं। मोटरसाइकिल भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई और चालक का हेलमेट घटनास्थल से दूर तक छिटक गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...