औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम मनोरा गुलजार बिगहा में सोमवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ। बताया जाता है कि तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, एसआई अंकित कुमार, सुशील कुमार और हरवंधु गिरी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि एक पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि दूसरे पक्ष से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...