हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। कालाढूंगी रोड के नैनीताल तिराहे पर रविवार देर रात तेज रफ्तार व हेलमेट न पहनने के कारण बाइक फिसलने से चालक के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक, डाक बंगला वार्ड एक निवासी 35 वर्षीय नीरज सिंह अधिकारी पुत्र हीरा सिंह स्थानीय दुकान में काम करते थे। रविवार रात करीब 12 बजे कालाढूंगी रोड से अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नीरज की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। नैनीताल तिराहे पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में नीरज सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...