मऊ, अक्टूबर 17 -- पहसा (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर में बुधवार की देर रात ससुराल से वापस लौट रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडहरी निवासी 29 वर्षीय शिवानंद शर्मा बुधवार की देर रात लगभग 11.45 बजे ससुराल से वापस लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक ज्यों ही थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर पहुंचा कि तेज रफ्तार बाइक अंधेरा होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने के बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा और कुछ ...