बिहारशरीफ, मार्च 1 -- तेज रफ्तार बाइक पेड़ से कटरायी, किशोर की मौत बरबीघा-शेखपुरा रोड में माउर गांव के पास हुआ हादसा मृतक शेखपुरा निवासी अजीत प्रसाद का था पुत्र बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा-बरबीघा रोड में स्थानीय थाना के माउर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान शेखपुरा के त्रिमुहानी मोड़ निवासी अजीत कुमार के पुत्र आर्यन राज के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को बरबीघा अस्पताल लाया गया। परंतु, डॉक्टर ने देखने के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिवार वालों का रो-रोकर हाल-बेहाल था। थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि शव का ...