कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मटियामऊ गांव के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रास्ते में निर्माणाधीन पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे अमिलिहा चांदी के रहने वाले बाइक सवार अधेड़ सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन दोनों को अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में लाए लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। अमिलिहा चांदी गांव के रहने वाले बावन साल के मन्नालाल गांव के ही पैतालीस साल के रामजी पुत्र भोला के साथ मटियामऊ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से रविवार रात करीब 11 बजे के बाद दोनों बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज र...