औरैया, दिसम्बर 29 -- फफूंद थाना क्षेत्र के पाता-फफूंद मार्ग पर सोमवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट के पास मुंशीपुर मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार फफूंद थाना क्षेत्र के दीदारपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील नायक पुत्र नरेश बाबू सोमवार शाम साइकिल से पाता गांव गया था। काम निपटाकर वह वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मुंशीपुर मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुनील सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद बाइक सवार घायल को सड़क पर तड़पता छोड़कर फरार हो गए। उसी दौ...