मुरादाबाद, अगस्त 13 -- पाकबड़ा थाने के सामने बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चल रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में कटघर के बरवाला माजरा निवासी 77 वर्षीय अब्दुल लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई। अब्दुल लतीफ, पाकबड़ा के पाठ वाली मिलक स्थत छोटे बेटे दिलशाद की ससुराल में दफीने में शामिल होने जा रहे थे। टक्कर मारने वाली बाइक पर तीन युवक सवार थे। चालक हसन और उसका भाई अतिकुर रहमान पुत्र इरफान अली संभल के रतीपुर थाना असमोली, अपने भाई अरशद को विजन फार्म उमरी सब्जीपुर से घर ला रहे थे। तेज गति से आ रही बाइक नियंत्रण खो बैठी और अब्दुल लतीफ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अब्दुल ने मौके पर दम तोड़ दिया। बाइक चालक हसन और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया। तीसरे युवक अरशद को पुलिस ...