लखनऊ, दिसम्बर 19 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके की खुर्दही बाजार में गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहीं चंदा देवी पाल (58) की मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चंदा देवी खुर्दही बाजार की रहने वाली थीं। उनके बेटे आशुतोष ने बताया कि मां रात करीब 10 बजे दूध लेने के लिए निकली थीं। सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार भाग गया था। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...