देवघर, अप्रैल 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियासा मोहल्ला के पास रविवार की शाम एक बाइक चालक ने सड़क पार कर रही दो बच्चियां को धक्का मार दिया । जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गईं। इस हादसे में एक बच्ची 8 वर्षीया पायल कुमारी की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची 8 साल अनुष्का कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उग्र लोगों ने सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया । यह दुर्घटना रविवार शाम लगभग 4:45 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चियां पास की एक दुकान से खुले पैसे करवाकर घर लौट रही थीं । दोनों घर जाने के लिए बायपास सड़क पार कर रही थीं। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए धक्का मार दिया । तीनों युवक कथित रूप से नशे में धुत था। घटना के बाद स्थानीय मुहल्ले के लोगों ने तुरंत दोनों घायल बच्...