महाराजगंज, अगस्त 1 -- चौक/झनझनपुर, हिटी। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दरहटा टोला लालपुर में बुधवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में चौपारिया निवासी तूफानी कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया। एक बाइक चालक झनझनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। उसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के चौपरिया निवासी तूफानी अपनी पान की दुकान बंद कर लालपुर निवासी अनिरुद्ध विश्वकर्मा के साथ घर लौट रहा था। दोनों अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गए। इस हादसे में तूफानी को गम्भीर चोटें आईं। वहीं अनिरुद्ध विश्वकर्मा को हल्की चोटें लगी हैं। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसओ ओमप्रकाश गुप्ता मयफोर्स मौके पर पहुंच बाइक को कब्जे में लेते हुए घायल को इलाज के लिए भिजवाया। एसओ ने बताया कि तह...