हरिद्वार, जुलाई 11 -- सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम इलाके में बीते बुधवार सुबह एक लापरवाह बाइक सवार ने ड्यूटी पर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति का एक पैर टूट गया। घायल को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद सिडकुल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मूलरूप से लखीमपुर खीरी के हिन्डोलना गांव निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह उनके पिता ड्यूटी के लिए महादेवपुरम जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक, जिसने अपाचे बाइक चला रखी थी, ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पिता को जोरदार टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...