लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह शुक्रवार की शाम जंगल कुटी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्प्लेंडर बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप सिंह समेत बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घायल प्रदीप सिंह को सड़क से उठाकर पेट्रोल पंप किनारे लिटाया, लेकिन हादसे के कुछ ही मिनट बाद दोनों बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदीप सिंह अचेत हो गए। बजाज चीनी मिल के जीएम को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन मिल प्रशासन की ओर से कोई सहायता मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीयों में नाराजगी देखी गई। आखिरकार ग्रामीणों ने प्रदीप सिंह को ऑटो से सीएचसी भेजा, जहां ...