बरेली, नवम्बर 18 -- नवाबगंज। क्योलड़िया के अम्बरपुर गांव के मैकूलाल ने पीलीभीत हाईवे पर गरगईया गांव के पास स्थित जय गुरुदेव राईस मिल पर अपना धान बेचा था। रविवार को वह राइस मिल से धान का भुगतान लेने के बाद मिल परिसर से बाहर निकल पीलीभीत हाईवे पर पहुंचे तभी सामने से आती तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की तहरीर घायल किसान के बेटे गोविंद कुमार की ओर से टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ थाना नवाबगंज में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...