मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जमालपुर लक्ष्मणपुर में बुधवार की शाम तेज रफ्तार बाइक स्टिक कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठी महिला 35 वर्षीय मालती कुमारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की अपराह्न करीब 3 बजे जमालपुर लक्ष्मणपुर निवासी लक्ष्मण कुमार पासवान पत्नी 35 वर्षीय मालती कुमारी को बाइक पर बिठा कर जमालपुर जा रहे थे। इस दरम्यान लक्ष्मणपुर के समीप ही तेज रफ्तार बाइक स्टिक कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में महिला के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए पहले रेलवे अस्पताल जमालपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजन जब महिला को...