गुमला, अप्रैल 22 -- जारी। थाना क्षेत्र के किताम गांव के तीखे मोड़ पर सोमवार अपराहन में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बाउंड्री से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बुमतेल निवासी प्रेम प्रकाश एक्का (19) और अभिषेक तिर्की (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक बारडीह की ओर से तेज गति से आ रही थी और तीखा मोड़ नहीं काट पाने के कारण सीधे दीवार से जा टकराई। टक्कर के बाद दोनों युवक दूर जा गिरे। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर थाना प्रभारी आदित्य कुमार को सूचना दी। पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...