बलरामपुर, जनवरी 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर-श्रावस्ती बौद्ध परिपथ पर घूघुलपुर के पास शनिवार की रात को तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही डीसीएम से में घुस गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रविवार को एक साथ गांव में दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया तो हर किसी की आंखे भर आईं। कोतवाली देहता क्षेत्र के ग्राम भीखमपुर निवासी 20 वर्षीय हस्साम पुत्र रिजवान व 25 वर्षीय शादाब पुत्र रियाज अहमद बाइक से श्रावस्ती घूमने के लिए गए हुए थे। रात को घूमकर दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। ...